शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को रोहिणी सेक्टर-11 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया और इसकी देखरेख के नाम पर ताला नहीं लगाने की बात कही।



इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इस ऑडिटोरियम का ख्याल रखना स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि इस ऑडिटोरियम का सदुपयोग तभी होगा जब बच्चे यहां से कुछ सिखेंगे और आगे बढ़ेंगे। उपमुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम बनाने वाले इंजीनियर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स की यही खास बात होती है कि वो बनाता है और पिछे हट जाता है लेकिन लोग उसका इस्तेमाल करते थ ही उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक महेन्दर गोयल विजय बिंदल गुरदीप दत्ता सतीश शर्मा व अन्य उपस्थित थे