साउथ एमसीडी ने नालों में गंदगी निकालने का तेज अभियान चलाया


नई दिल्ली, साउथ एमसीडी ने सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को चारों जोन में 156 नालों में से गंदगी निकालने का अभियान चलाया। इनमें से ज्यादातर नाले स्लम बस्तियों और अनधिकृत कालोनियों के इलाके में हैं। बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने सुबह इस अभियान की शुरूआत की और कुछ घंटों में कड़ी मेहनत करते हुए बड़ी मात्रा में नालों में पानी के ऊपर से गंदगी बाहर निकाल दी। गंदगी निकालने के बाद नालों में पानी का प्रवाह सुचारू हो गया।


बिजवासन, पोचनपुर, विकास नगर, पंजाबी बाग, कादीपुर स्टेडियम के पास, तिहाड़ गांव, डिफेंस कालोनी, मदनगीर सी ब्लाक, एम. ब्लाक साकेत, रविवार बाजार आया नगर, सेक्टर 4 पुष्प विहार, बी 3 सफदरजंग एंक्लेव, आई.जी कैम्प सुंदर नर्सरी आदि स्थित नालों में से गाद निकाली गई। पश्चिमी जोन में 54 नालों, दक्षिणी जोन में 52, मध्य जोन में 35 और नजफगढ़ जोन में 15 नालों की सफाई की गई।


डैम्स विभाग द्वारा नालों और नालियों की सफाई और सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा, रबड़ और प्लास्टिक जलाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 137 कालोनियों में चालान कियें। विभाग के सभी सफाई कर्मचारियों को काम पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए थे। बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए यह कार्रवाई की गई। दक्षिणी जोन में 52 कालोनियों में सामान्यजनों और दुकानदारों के 60 चालान किये गए जबकि पश्चिमी जोन में 41 कालोनियों में 70 चालान किये गए।


नजफगढ़ जोन में 12 इलाकों में 20 चालान किये गए जबकि मध्य जोन में 32 कालोनियों में 57 चालान किये गए। कुल 207 चालान किये गए। पश्चिमी जोन में जनवरी महीने के पहले 3 दिनों में कुल 193 चालान किये गए जिनमें से 76 भवन सामग्री और मलबे के लिए एन.जी.टी चालान, पत्ते और कचरा आदि जलाने के लिए 61 चालान, 8 मोबाइल चालान, 76 सामान्य चालान और 42 चालान रात्रि में किये गए।