साउथ एमसीडी ने दो दिन में किए कुल 542 चालान


-अलग-अलग रंग के कूड़ेदानों की सफाई और सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता पर जोर


नई दिल्ली, साउथ एमसीडी के चारों जोन में पिछले दो दिन में अब तक का सबसे बड़ा सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल मिलाकर 121 पेट्रोल पंपों और 148 सार्वजनिक स्थानों और मार्किटों में कूड़ा फेंकने के मामलों में सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा सभी सहायक आयुक्तों, कार्यपालक अभियंताओं और स्वच्छता निरीक्षकों को दो टूक शब्दों में निर्देश दिये गए कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित स्वच्छता के कामों में कोई कमी न रहने दें।


सभी उपायुक्तों से कहा गया है कि वे सफाई निरीक्षकों से सुनिश्चित करवाएं कि सभी सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ है और काम कर रहे है। इसके अलावा स्वच्छता एप पर मिली लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कराया जाए। सफाई निरीक्षकों से कहा गया है कि वे अलग अलग रंग के कूड़ेदानों को अच्छी तरह साफ कराएं ताकि उनमें से बाहर गंदगी न बिखर सके। इसके अलावा उन दुकानदारों की पहचान करने को कहा गया है जिन दुकानों के सामने अक्सर कूड़ा बिखरा मिलता है। ऐसे दुकारदारों को चेतावनी भी दी गई है।


मध्य जोन में 36 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर 27 चालान किए गए, दक्षिणी जोन में 35 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर 115 चालान किए गए, पश्चिमी जोन में 17 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर 69 चालान किए गए, जबकि नजफगढ़ जोन में 24 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर 26 चालान किए गए। कुल मिलाकर 112 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर 237 चालान किए गए।


विशेष अभियान के दौरान मार्किटों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा कचरा हटाया। मध्य जोन में 53 स्थानों और मार्किटों में 113 चालान किए गए, दक्षिण जोन में 43 स्थानों और मार्किटों में 84 चालान किए गए, पश्चिमी जोन में 26 स्थानों और मार्किटों में 87 चालान किए गए जबकि नजफगढ़ जोन में 18 स्थानों और मार्किटों में 21 चालान किए गए। कुल मिलाकर 148 स्थानों और मार्किटों में 305 चालान किए गए है। विशेष अभियान के अंतर्गत सेंट्रल वर्ज और फुटपाथ पर से कूड़ा कचरा हटाया गया।


विभिन्न जोन में डिफेन्स काॅलोनी, मोहन कोआपरेटिव, अलकनंदा, सी.आर पार्क, ईस्ट आॅफ कैलाश, ओखला हैड, जामिया रोड, कैप्टन गौड मार्ग, वंसत विहार, हौज खास, आर.के पुरम, द्वारका, सागरपुर, मोहन गार्डन, गोयला डेरी, श्याम विहार, लाल मार्किट, बिंदापुर, रोशनपुरा आदि में सघन विशेष अभियान सफल रहा।