सत्य व अहिंसा का मार्ग समाज के विकास का सर्वोपरि रास्ताः सुरेंद्र पंवार

सोनीपत, (राजेश आहूजा)। समाजसेवी सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। सत्य व अहिंसा का मार्ग ही समाज को सही दिशा में ले जाने का सर्वोपरि रास्ता है। आज देशवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। समाजसेवी सुरेंद्र पवार बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर गांधी चैक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे।




समाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया। गांधी जी ने समाज में छुआछूत की भावना को मिटाने का बहुत प्रयास किया। उन्होंने हमेशा सादा जीवन उच्च विचार रखने की प्रेरणा दी, इसी वजह से लोग उन्हें महात्मा कहकर पुकारते थे। गांधी जी प्रजातन्त्र के बड़े समर्थक थे। सत्य व अहिंसा के बल पर ही उन्होंने भारत को आजाद करवाया। गांधी जी के सिद्धांतों को अपनाकर समाज में बहुत कुछ परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए वर्तमान दौर में गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करना होगा।

जन सेवा चैरिटेबल सोसयटी में भी गाँधी जी को याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। रमेश बजाज, उषा भंडारी ने भी उपस्तिथ जनों को गांधी जी द्वारा किये गए महान कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलाई। इस दौरान ऊषा भंडारी, रमेश बजाज, किशोर छाबड़ा, रामप्रकाश छाबड़ा, जुगल ज्योति, दिलीप सिंह पंवार, अमित, विजय, राजसिंह, पवन, मनोहर लाल चावला, दीपक राज, कृष्ण, मुकेश, धीरज, मुकेश, अनिल सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।