सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय रोहतगी का नागरिक अभिनंदन किया गया


अखिल भारतीय महाराजा हरिश्चंद्र बंधु रस्ता की सभा की ओर से हिंदी भवन में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय रोहतगी का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायधीश एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सत्यवादी राजा हरिश चंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फकीरचंद रूस्तगी ने की। इस मौके पर समाज के अन्य अति विशिष्ट लोगों का भी सम्मान किया गया, जिनमें संजय रूस्तगी भारतीय प्रशासनिक सेवा डिविजनल कमिश्नर हैंडलूम कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार, मनीष रस्तोगी भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रिंसिपल सेक्रेट्री फाइनेंस मध्य प्रदेश सरकार, महेश रूस्तगी (आईआरएस) एडीजी सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो वित्त मंत्रालय भारत सरकार, डॉक्टर निमिष रोहतगी उप प्रेस सेक्रेट्री माननीय राष्ट्रपति, यशु रस्तोगी भारतीय प्रशासनिक सेवा अतिरिक्त आयुक्त कमर्शियल टैक्सेस उत्तर प्रदेश सरकार, संतोष रस्तोगी भारतीय पुलिस सेवा संयुक्त आयुक्त पुलिस मुंबई महाराष्ट्र सुश्री अपूर्व गुप्ता रूस्तगी भारतीय पुलिस सेवा सुपरिटेंडेंट पुलिस पांडिचेरी, यतेन्द्र गुप्ता उद्योगपति आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय महाराजा हरिश्चंद्र की बंधु नई दिल्ली के अध्यक्ष भगवत प्रसाद रूस्तगी ने किया। इस अवसर पर फकीर चंद रूस्तगी, द्वारका प्रसाद रस्तोगी डॉक्टर संजय गुप्ता रूस्तगी, सीए रामानंद रूस्तगी, सीए नीरज गुप्ता रूस्तगी, मोहनलाल रूस्तगी, संजीव रस्तोगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश अजय रोहतगी ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम एकजुटता लाते हैं एवं आने वाली पीढ़ियों को लिए एक संदेश भी छोड़ कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि हमारी आने वाली चिड़िया हमारे युग को समझ सकें।