समाज के हीरो को सम्मान देना हमारा कर्तव्य - पंकज जसवानी


नई दिल्ली आईटीओ स्थित राजेंद्र भवन ट्रस्ट में साईंजीवाधरा सेवा समिति ट्रस्ट देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 11 लोगों को साईं मानव अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य सत्या श्री महाराज पूना से दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष वा एंग्री मैन का खिताब पा चुके परमजीत सिंह पम्मा ,नवरत्न जैन उपस्थित थे |

शुरू में बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम किया गया इसके साथ ही जब पंकज जसवानी ने अपने गीत शुरू किए तो सभी झूमने में मजबूर है इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गायक एवं संगीतकार पंकज जसवानी व ट्रस्ट के अध्यक्ष रेनू लूथरा उन्होंने बताया उनका मकसद जो समाज में हमेशा लोगों के लिए काम करते हैं ऐसे ही हमने देश में के विभिन्न क्षेत्रों से 11 लोगों को चुन कर सम्मानित किया है |

उन्होंने कहा देश में कई लोग ऐसे ही जो मानवता के लिए काम कर रहे हैं मगर उनको ना तो सरकार ना ही कोई संस्था मान सम्मान देती है | इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा जो कार्य पंकज जसवानी वहां उनकी संस्था जो कार्य रही है वह सराहनीय है और पंकज जी बहुत अच्छे गायकर भी है श्री पंकज जसवानी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है हम परमजीत सिंह पम्मा को सम्मानित कर रही हैं वह हमेशा देश के आम लोगों की आवाज उठाते रहते हैं |

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि मैं पंकज जसवानी जी वा संस्था का बहुत आभारी हूं जो मुझे सम्मानित किया गया इस से मेरी जिम्मेवारी समाज के प्रति और भी बढ़ जाती है और मैं आगे भी कोशिश करेंगे इसी प्रकार समाज के हित के लिए कार्य करते हैं | दिव्यांग व गरीब बच्चों ने भी काफी रंगारंग कार्यक्रम किया इन बच्चों के कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया वह जो इन बच्चों व दिव्यांग लोगों के लिए कार्य करती है और एनजीओ को भी सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मनोज लूथरा, प्रबल, दीक्षा जी, मीनाक्षी जी, वीनं , सोनू, मुकेश, सलमान ये संस्था के सदस्य उपस्थित थे |