सांसद उदित राज ने 6 ओपन जिमों का उद्घाटन किया


नई दिल्ली, सांसद डॉ. उदित राज ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में 6 ओपन जिमों का उद्घाटन किया। यह सभी जिम सांसद उदित राज ने अपनी सांसद निधि से लगभग 64 लाख की लागत से लगवाए हैं। यह जिम बवाना विधानसभा के वार्ड 31 में 6 अलग-अलग पार्कों शहीद पार्क, रामस्वरूप पार्क, छोटूराम पार्क, एचआईजी फ्लैट्स अपार्टमेंट, संस्कृति अपार्टमेंट एवं बागबान अपार्टमेंट में लगाए गए हैं। यह सभी जिमों को लगाने की पहल स्थानीय निगम पार्षद अंजू अमन के द्वारा की गयी। उद्घाटन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शमिल हुए।



डॉ. उदित राज ने बताया कि आज के 6 जिमों को मिलाकर 86 जिम मेरे संसदीय क्षेत्र में लगाए गए हैं। इन जिमों का लाभ लगभग सभी उम्र के लोग उठा पा रहे है। डॉ. उदित राज का मानना है कि ओपन जिम लगने से इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिल रहा है। महिलाएं प्रायः पार्कों में घूमने तक ही सीमित रहती है और वह जिम जैसी कोई भी एक्टिविटी करने हेतु अलग से समय नही निकाल पाती है ऐसे में जब पार्क में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी तो महिलाओं को इसके लिए अलग से कहीं बाहर जाने कि आवश्यकता नही होगी।


डॉ. उदित राज ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि जिम लगवाने की उनकी जिम्मेदारी थी जो कि उन्होंने उसका निर्वाहन कर दिया है लेकिन अब इसकी देख रेख यहां के स्थानीय निवासियों को ही करनी होगी। जिम के नजदीकी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एवं मेम्बेर्स को लगातार स्थानीय निगम पार्षद के संपर्क में रहना चाहिए। जिससे सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचा सके। मैं खुद प्रतिदिन व्यायाम करता हूं और सभी को सलाह देता हूं कि कम से कम एक घंटे का समय अपने शरीर के लिए अवश्य निकाले। मैं जब से इस क्षेत्र का सांसद बना हूं तब से लेकर अभी तक क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखता हूं इसके लिए समय समय पर हेल्थ चेकअप कैंप, ओपन जिम जैसी सुविधाएं आम जनता तक पहुँचाता रहता हूं। भविष्य में भी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जरुरी कदम उठाये जायेंगे।