सांसद उदित राज ने 26 लाख की लाइटों का उद्घाटन किया


नई दिल्ली उत्तर.पश्चिमी दिल्ली सांसद डॉ उदित राज ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में 10 सेमी हाई मास्ट लाइटों का उद्घाटन किया। यह सभी लाइटें सांसद उदित राज ने अपनी सांसद निधि से लगभग 26 लाख की लागत से लगवाए हैं। यह लाइटें मंगोलपुरी सुल्तानपुरी एवं नांगलोई के पीरागढ़ी वार्ड में अलग.अलग 10 स्थानों में लगाई गयी हैं। डॉ उदित राज ने उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पार्को में लाइटों की सख्त जरुरत है जिन पार्कों में लाईट की उचित व्यवस्था नही होती है वहां देर शाम आम जनता घुमने जाने से कतराती है और इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं वो वहां पर नशाखोरी जूंआ इत्यादि करने लगते हैं और जिसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ता है और पुलिस को भी पकड़ने में समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैंने हर संभव प्रयास से अधिक से अधिक पार्कों में रोशनी की व्यवस्था करी है। अभी तक मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी सांसद निधि लगभग 300 हाई मास्ट एवं सेमी हाई मास्ट लाइटों के लिए फण्ड जारी कर चूका हूँ जिसमे लगभग 200 तक लाइटें लगाई जा चुकीं हैं इसके अतिरिक्त अपने प्रयासों से अनाधिकृत कॉलोनियों में भी लाइटों को लगवाया है। चूँकि मेरा संसदीय क्षेत्र अन्य लोकसभा क्षेत्रों कि तुलना में सबसे बड़ा है इसलिए स्वयं जाकर तो समस्या का पता नही लगाया जा सकता है लेकिन स्थानीय स्तर पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ताए पदाधिकारी और निगम पार्षद जनता के बीच में रहकर समस्याओं से अवगत कराते रहते है जिससे अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान हो पाता है।