सामूहिक कला प्रदर्शनी कलाबिंब-19 का हुआ आयोजन


नई दिल्ली, फाइनटच आर्ट मोटिवेटर्स एंड एड्यूकेटर्स के द्वारा कलाबिंब-19 नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर स्तिथ ओपन पाम कोर्ट में किया गया। इस प्रदर्शनी में भारत के समकालीन कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, मूर्तियां और तस्वीरें प्रदर्शित की गई। जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। प्रदर्शनी को कलाकारों और कला प्रेमियों ने भी खूब सराहा।


इस मौके पर प्रदर्शनी के आयोजक और कलाकार रविंद्र तंवर एवं बलविंदर तंवर ने बताया कि हमारा उदेश्य नए कलाकारों को स्थापित कलाकारों के साथ एक मंच प्रदान करना तथा उनकी कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाना है। फाइनटच आर्ट ग्रुप की ओर से यह स्थापित एवं युवा कलाकारों की सामूहिक छटी कला प्रदर्शनी है।


इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकार अमित श्रीवास्तव, अमिता गुप्ता, अनीता गोयल, कनिका शर्मा, मनीष राव जवड़े, मो. दानिश, पंकज मोहन अग्रवाल, रमेश राणा, सरफराज अली, सरताज हैदर नकवी, सत्य साई, और विपिन यादव के कार्यों को उपस्तिथ कला प्रेमियों का विशिष्ठ स्नेह मिला।