नई दिल्ली, शास्त्री पार्क झुग्गी बस्ती सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद स्कूली बच्चों एवं लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आए हुए स्कूली बच्चों के मानसिक विकास हेतु खिलौने, खाद्य सामग्री, तिरंगे झंडे एवं शिक्षा सामग्री वितरण की गई। संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि संस्था सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों को हमेशा प्रेरित करती है, एवं गणतंत्र दिवस पर बच्चों को देश के इतिहास के बारे में एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सतेंद्र सोलंकी, सुभाष कौशल, हरकिशन पिंडारा, कमल मेहरा आदि मौजूद रहे।
सामाजिक संस्था ने झुग्गी बस्ती में मनाया गणतंत्र दिवस