रुलट्रॉनिक्स का अधिग्रहण करेगी लार्सन एंड टुब्रो


मुंबई, लार्सन एंड टुब्रो और रुलट्रॉनिक्स को अधिग्रहित करने के लिए करार हुआ है। लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि कंपनी ने रुलट्रॉनिक्स लिमिटेड (युके), रुलट्रॉनिक्स सिस्टम्स इंक. (यूएस) तथा रुलट्रॉनिक्स सिस्टम्स प्रा. लि. (इंडिया) को अधिग्रहित करने के लिए एक निश्चित करार पर हस्ताक्षर किया है। सामूहिक रूप से कंपनी रुलट्रॉनिक्स के रूप में पहचानी जाएगी। पेगा प्लेटफॉर्म की मदद से बीमा, बैंकिंग, हेल्थकेयर और रिटेल सेगमेंट में कंपनी अपने दायरे को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कंपनी प्रबंधन, केवाईसी थोक छूट, और बीमा बिक्री और सेवा क्षेत्र में डिसएबिलिटी क्लेम के लिए यूनीक प्रोडक्ट आधारित ऑफर प्रदान करती है।


बता दें कि रुलट्रॉनिक्स बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य सेवा और खुदरा क्षेत्र में ग्राहकों के साथ एक कंसल्टिंग कंपनी के रूप में सक्रिय है। पिछले 12 महीनों की अवधि के दौरान (31 मार्च, 2018 तक) रुलट्रॉनिक्स का कुल राजस्व 3.35 मिलियन डॉलर रहा था। हालांकि प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह की ओर से अधिग्रहण की जा रही इकाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई थी। लेकिन कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से रूलट्रॉनिक्स को अधिग्रहण करने के लिए इस लेन-देन प्रक्रिया को पूरा किया है। इसके तहत कंपनी रुलट्रॉनिक्स के 100 फीसदी शेयरों को खरीदेगी। अधिग्रहण के लिए कंपनी ने 7.48 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया है। इसके तहत रूलट्रॉनिक्स का शत प्रतिशत शेयर कैपिटल को अधिग्रहित किया जाएगा। रूलट्रॉनिक्स डिजिटल बिजनेस में सक्रिय है। बीपीएम और सीआरएम व तकनीकी की मदद से डिजिटल व्यवसायों को डेवलप करने में सक्षम साबित हो सकता है।


नचिकेत देशपांडे (सीओओ, एलटीआई) ने बताया कि पेगा इंटेलिजेंट बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है। विश्व स्तर पर 3,000 से अधिक ग्राहकों के साथ कंपनी अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है। रुलट्रॉनिक्स के साथ अधिग्रहण करार के बाद ग्राहक संबंधों को बेहतर करने के साथ ही हमारे डिजिटल व्यवसाय को विकसित करने में मदद मिलेगी।