नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त दिलराज कौर से राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस इंटक का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर पर्यावरण सहायक कर्मचारियों की मांगों का मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्रमुख मांगें 2017-18 को दिवाली पर मिलने वाला बोनस व दो बार के डी.ए के ऐरियर का भुगतान किया जाये, अप्रैल 1996 से लेकर मार्च 1998 के लेफ्ट आउट केस व अप्रैल 1998 से मार्च 2017 के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को स्थायी किया जाये, मृतक कर्मचारियों के वारिसों का करुणामूलक आधार का बोर्ड लगभग दो बर्षों से नहीं बैठा है बोर्ड की कार्यवाही पूरी करके बैठाया जाये, सभी कच्चे पर्यावरण सहायक कर्मचारियों का रुका ईपीएफ का पैसा कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में जमा कराया जाये, प्रशासन द्वारा पर्यावरण सहायकों को रात्रि की डयूटी के आदेश को वापिस लिया जाये या सुरक्षा की व्यवस्था प्रदान की जाये, सभी स्थायी पर्यावरण सहायकों की एसीपी व एमएसीपी वेतन में लगाया जाये, व महिला पर्यावरण सहायकों कर्मचारियों के लिए वार्डों में प्रत्येक हाजिरीयों पर शैल्टर होम बनाकर दिये जाये जिसमें पानी, बिजली व शौच की आदि सुविधा हो, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कर्यरत कर्मचारियों को एसडीएमसी व एनडीएमसी की भांति समुदाय भवन की बुकिंग मुफ्त की जाये आदि मांगों को लेकर युनियन का प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से मुलाकात की और राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष राकेश वैद ने कर्मचारियों की मांगों के विषय में आयुक्त को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अपील की। मुलाकात करने वाले युनियन के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल चंदेल, जितेन्द्र टांक, बिहम्रपाल पिहावाल, राकेश वैद, विरेन्द्र हांडा, चन्दरभान चंदेल, सुमित कल्याण, सुदेश खडालिया, सूरजपाल सिलेलान, विक्की चढ्ढा, सी.एल गागड़ा, विजय पारचा, रामेश्वर चिड़ालिया, राजवीर गोगलिया, शाशी वैद, राकेश पारचा, अजय वैद, दिनेश चिड़ालिया, महेश, अजय जीनवाल आदि मौजूद रहे।