नई दिल्ली, विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को दिल्ली के विभिन्न औधागिक क्षेत्रो ओखला, फेज-1 और फेज-2, झिलमिल, पटपड़गंज, मंगोलपुरी, उदयोगनगर, कृतिनगर, मायापुरी, नारायणा, नरेला, बादली, बवाना, बजीरपुर और नजफगढ़ रोड में सुयंक्त रैलियों निकाली गई।
इस मौके संयुक्त ट्रेड युनियनों के नेताओं व मजूदूर साथियों ने संयुक्त रूप से दिल्ली के मंडी हाउस से पार्लियामेन्ट स्ट्रीट तक जुलुस निकाला। जुलुस का नेतृत्व करने वालो में का. अमरजीत कौर, महासचिव, एटक, ऐके सिह, इंटक, हरभजन सिंह सिधु, एचएमएस, तपन सेन, महासचिव, सीटू, राजीब डीमरी, का, धीरेन्द्र शर्मा, महासचिव, दिल्ली एटक, मनाली शाह, सेवा आदि ने किया। संसद मार्ग पर सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में दिल्ली सरकार व केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की।
बता दें कि ट्रेड यूनियन अपनी 12 मांगों को पूरी करने लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मांगों में महंगाई नियंत्रण, न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, सरकारी उद्यमों के निजीकरण को रोकना, रेलवे, बैंक व बीमा क्षेत्रों में विदेशी निवेश को बंद करना व बेरोजगार युवकों को नौकरियों की मांगें शामिल हैं।