राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता के सांसद प्रतिनिधि बने महावीर गोयल


नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन महावीर गोयल को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर ट्रांस यमुना पेपर कन्वर्टर एसोसिएशन द्वारा प्रधान रमेश गर्ग के नेतृत्व में सांसद का भव्य अभिनन्दन किया गया।


इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गर्ग के साथ भीष्म लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन विपिन शर्मा, जीवन गोयल, जयभगवान बिंदल, खुशी राम मितल, नरेश गर्ग, नरेश बंसल, रविन्द्र गर्ग, पप्पू बन्सल, राजु साईं, गुलाब गोयल, अरूण जेन, एके आनन्द, उमा शंकर गोयल व सुभाष गुप्ता सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के लोगों द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता का भी आभार व्यक्त किया गया।


सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता का अभिनंदन करने के पश्चात एसोसिएशन के प्रधान रमेश गर्ग ने अपने हिर्दय के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद महोदय ने महावीर गोयल को (अपना)सांसद प्रतिनिधि बनाकर वैश्य समाज को आम आदमी पार्टी की नीतियों से जोड़ने का कार्य किया है। एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने जीएसटी की विसंगतियों को उजागर करके व्यापारियों को राहत दिलाने का जो कार्य किया है इसके लिए व्यापारी वर्ग व् वैश्य समाज आप पार्टी का ऋणी रहेगा। जगजाहिर है कि नोट्बंदी के तुरंत बाद जीएसटी व्यापारियों पर कहर बनकर आई जबकि नोट्बंदी पहले ही व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक की कमर तोड़ चुकी थी।


अभिनन्दन के पश्चात डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज के हर वर्ग का उत्थान करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है क्योंकि पार्टी का मानना है कि देश की तरक्की के तभी खुलेंगे द्वार जब देश का हर वर्ग होगा खुशहाल।