राहुल गांधी ने शारजाह के शासक से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


शारजाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शारजाह के शासक सुलतान बिन मोहम्मद अल कासिमी के साथ रविवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय संबधों को मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की। राहुल गांधी दुबई और अबु धाबी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में थे। इस दौरान उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने व्यापारिक नेताओं और छात्रों से भी चर्चा की। स्वदेश रवाना होने से पहले उन्होंने शारजाह के शासक के साथ बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, शारजाह के शासक सुलतान बिन मोहम्मद अल कासिमी से मिलकर खुशी हुई। हम लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। मैं , हमारे देशों के बीच संबधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करना चाहूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मैं यहां संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले प्यार और उत्साह से अभिभूत हूं, जिसने मेरी यात्रा को और सफल बना दिया है। मैं कांग्रेस पार्टी, आईयूएमएल, केएमसीसी और स्थानीय संगठनों के सभी स्वयंसेवकों को उनके कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। राहुल ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम के साथ शानदार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दुबई के शासक को यह भरोसा दिलाया कि वह मजबूत द्विपक्षीय संबंध के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले उन्होंने भारतीय श्रमिकों को संबोधित किया और व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की। राहुल ने इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल तथा पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।