प्रिया प्रकाश वारियर ने विक्की कौशल के साथ मारी आंख तो रणवीर सिंह संग ली सेल्फी


मुंबई, मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों मुंबई में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों से मिलीं. इस दौरान प्रिया सिंबा एक्टर रणवीर सिंह और विक्की कौशल के साथ सेल्फी ली है. इन फोटो को इन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है.जिसे काफी संख्या में दर्शक इन्हें पसंद भी कर रहे हैं. इस फोटो में रणवीर सिंह और प्रिया वारियार बहुत ही सुंदर दिख रही हैं. इसके साथ इन फोटो को देखने के बाद प्रतीत होता है की दोनों ने जमकर मस्ती की है.


प्रिया ने दोनों एक्ट्रेस से मिलने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया करते हुए दोनों सितारों की तारीफ भी की. प्रिया ने दोनों अभिनेता से मिलने से पहले बहुत ही खुशी जाहिर की थी. जिसे मिलने के बाद उन्हें दिखाया.


पिछले दोनों सोशल मीडिया पर इनके आंख मारने वाला वीडियो काफी संख्या में वायरल हुआ था जिसे काफी संख्या में पसंद भी किया गया था. इसके बाद से प्रिया दर्शकों के बीच फेमस हो गई थी. सभी प्रिया के बारे में बात करने लग गए थे. यही नहीं इनकी इस आंख मारने वाले वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जोड़कर काफी मीम्स भी बनाए जा रहे थे क्योंकि संसद मे ंराहुल ने राफेल के विषय पर चर्चा करते हुए आंख मारी थी जो काफी संख्या में पसंद भी किया था.


प्रिया प्रकाश अपनी फिल्म ओरु अदार लव के एक सीन को करने के बाद फेमस हुई थी. यह फिल्म सिंतबर 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सॉन्ग मनिक्या मलाराया पूवी काफी फेमस हुआ था. इसके बाद सभी की जुबान पर सिर्फ प्रिया प्रकाश की नाम ही है. 1992 में 12 सितबंर को पैदा हुई प्रिया सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव भी रहती हैं.