प्रदूषण मुक्त साइकिल यात्रा के आगाज के साथ धूम धाम से मनाया भारत का 70वा गणतंत्र दिवस


नई दिल्ली, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को एनजीओ शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस फाउंडेशन) ने गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से अपनी प्रदूषण मुक्त सदभावना साइकिल यात्रा-2019 के रूप में मनाया। संस्था के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने संस्था के अध्यक्ष, हनुमान लखोटिया, संस्था की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा, मंजीत कौर शंटी एवं संस्था के युवा विंग के अध्यक्ष ज्योत सिंह शंटी संग सभी के नेतृत्व में इस विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। तकरीबन 1500 स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने इस प्रदूषण मुक्त रैली में हिसा लिया। खासकर इस यात्रा में स्कूल एवं कॉलेज की छात्राएं अधिक मात्रा में नजर आयी जिनको संस्था ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की पहल के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के मध्यनजर निमंत्रित किया था। इस विशाल यात्रा के मुख्य अतिथी विवेक विहार पुलिस स्टेशन के सहायक आयुक्त पुलिस अधिकारी (एसीपी) इक़बाल मोहम्मद एवं एसएचओ मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सदभावना साइकिल यात्रा-2019 को ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान समारोह के पश्चात् रवाना किया।


इस अवसर पर दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि भारतीय गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति हमारी संस्था ने एक बार फिर सदभावना साइकिल यात्रा का आयोजन बड़े धूम धाम से किया। साथ ही में मैं उन सभी लोगों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जो हमेशा शहीद भगत सिंह सवा दल के नेक, देशहित एवं सामाजिक कार्यों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते आएं हैं। बोहत गर्व की बात है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों से लेकर हमारे बुजुर्ग बागरिकों नें सदभावना साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया। हर वर्ष हमारी इस यात्रा का स्तर एवं इसमें प्रतिभागियों का बढ़ना, हमारे लिए प्रोत्साहन का कार्य कर रहा है और साथ ही देश के युवा में बढ़ती देशभक्ति का एक प्रतिक है। हमारी इस यात्रा का एक और ख़ास मकसद प्रदुषण मुक्त दिल्ली एवं देश बनाने की भी एक पहल है और जिसका सन्देश हम अपनी इस प्रदुषण मुक्त साइकिल यात्रा के माध्यम से देते आ रहें हैं।


इस मौके पर एसीपी (विवेक विहार) इक़बाल मोहम्मद ने कहा कि मैं जितेंद्र सिंह शंटी द्वारा किए जा सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं शहीद भगत सिंह सेवा दल की इस सदभावना साइकिल यात्रा की भी सराहना करता हूं। यह एक कमाल का प्रयास है जो जितेंद्र सिंह इतने वर्षों से लगातार करते आ रहें हैं। यह साइकिल यात्रा सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों को एकजुट कर उनमें देशभक्ति का एक जुनून जगाती है। मैं इतना ही कहूं गए की जितना सामजिक कार्य शंटी और उनकी संस्था इतने वर्षो से निरंतर करती आ रही है वह काबिले-तारीफ है। आशा करता हूं की शहीद भगत सिंह सेवा दल ऐसे ही लोगों और मानवता की सेवा जारी रखे गा और मैं इस संस्था को विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा इन के साथ इनके हर एक सामाजिक काम में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। देशहित में, मेरे से इस संस्था के लिए जो भी बन पाए गा, वह मैं करूँगा।