प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट ग्लोबल ईन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन

गांधी नगर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नौंवे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ईन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। महात्मा मंदिर कनवोकेशन सेंटर में आज सुबह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत हुई। दिन भर अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ देश-दुनिया के निवेशक चर्चा करेंगे। देर शाम साढ़े आठ बजे राजभवन में डिनर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।



गांधीनगर में ये समिट 18 से 20 जनवरी तक चलेगी। नौंवे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया है कि इस बार का आयोजन सबसे अलग है, सबसे खास है। दुनिया के 50 देशों के प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं है। यह भी दावा किया जा रहा कि अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल को टक्कर दे रहा है। वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे दुनिया भर के लोग बदलते भारत की बदलती तस्वीर देख रहे हैं। अहमदाबाद ही नहीं, दुनिया के नक्शे पर भारत के अलग-अलग शहरों की तस्वीर कैसे बदल रही है, अलग-अलग झांकियों के जरिए दिखाने की यहां कोशिश की गई है। वाइब्रेंट गुजरात की इस बार की थीम महात्मा गांधी के आदर्शों पर रखी गई है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फ्लावर फेस्टिवल से लेकर वॉटर फेस्टिवल तक में महात्मा गांधी के आदर्शों की छाया और छाप नजर आ रही है। इस बार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को पहले से कहीं अधिक विशाल और व्यापक करने की कोशिश हुई है। इस बार समिट में 30 हजार से अधिक देश विदेश से मेहमान शामिल हुए हैं और करीब 26 हजार छोटी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया हैं। गांधीनगर में हेलीपेड ग्राउंड पर ग्लोबल ट्रेड शो आयोजित किया गया है, जिसमें 1200 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इसमें 5 देश के प्रधानमंत्री और 21 देश के वित्तमंत्री मौजूद रहेंगे। 19 जनवरी को अफ्रीका डे मनाया जायेगा जिसमें अफ्रीका के 54 में से 45 देश हिस्सा लेंगे। वीजा न मिलने के कारण पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पूरे तीन दिन गुजरात में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है। इससे पहले कल प्रधानमंत्री मोदी जब अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो एक खादी की दुकान पर उनकी नजर टिक गई। फेस्टिवल में हजारों दुकानें हैं लेकिन उन्होंने इस दुकान से एक जैकेट खरीदी। यही नहीं उन्हेंने अपने रूपे डेबिट कार्ड से इसका पेमेंट भी किया। दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा ट्रेड शो है। इसमें मॉल से लेकर फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दुकानदारों तक को शामिल किया गया है। यह फेस्टिवल 12 दिनों तक चलेगा।