फेक न्यूज पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, भ्रामक मैसेज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश


नई दिल्ली, फेक न्यूज पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। इसी क्रम में बीते कई दिनों से वायरल हो रहे लोकसभा कार्यक्रम के मैसेज पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से स्पेशल सेल को लिखित शिकायत की गई है। शिकायत में भ्रामक मैसेज फैलाने वालों की जांच कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।


स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त को लिखे इस पत्र में लिखा गया है कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुपर लोकसभा इलेक्शन 2019 का गलत शेड्यूल सर्कुलेट किया जा रहा है। इससे आम जनता के बीच भ्रम फैल रहा है। साथ ही लोग इससे गुमराह भी हो सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर फैलने के मामले में संज्ञान लेते हुए सीईओ ऑफिस को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस तरह की अफवाहें फैलाने पर रोक लगाने के लिए सीईओ को उपयुक्त कानून के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा है।


शिकायत में स्पेशल सेल से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। यही नहीं मामले में लिए गए एक्शन की जानकारी सीईओ ऑफिस को भी देनी होगी जिसके बाद इसे केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा।


बता दें कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से एक भ्रामक मैसेज फैलाया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के विषय में बात की गई है। चुनाव आयोग की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं है। हालांकि इस मैसेज को सभी जगह धड़ल्ले से फैलाया जा रहा है। इसी मामले पर आयोग ने अब कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।