पीडब्ल्यूडी नहीं उठ रहा सड़कों से मलबा, बढ़ रहा वायु प्रदूषण: आदेश गुप्ता


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट(पीडब्ल्यूडी) पर सड़कों से मलबा नहीं उठाने पर सवाल खड़े किए हैं। महापौर ने कहा कि पीब्ल्यूडी की सड़कों पर जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है, जिससे उड़ती धूल वायु प्रदूषण बढ़ा रही है। गुप्ता ने सोमवार को बताया कि आनंद पर्वत से आते समय उन्होंने देखा कि पीब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मुख्य सड़क पर काफी मलबा पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों को सड़क से मलबा हटाने और चालान करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को वायु प्रदूषण से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की निकायों की कार्य प्रणाली के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी एजेंसी होने के नाते पीडब्ल्यूडी को अपनी सड़कों से फैला मलबा तुरन्त उठाना चाहिए लेकिन पीडब्ल्यूडी ऐसा नहीं कर रहा है। इसके चलते सार्वजनिक स्थानों पर मलबा फैला दिख रहा है। इस मलबे से धूल उड़ रही है जो वायु प्रदूषण को बढ़ा रही है और साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।