ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


मेलबर्न, आस्ट्रेलिया दौरे में भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहली बार तीसरे और निर्णायक एक दिवसीय मैच में कुलदीप यादव को जगह दी गई। आते ही मेलबर्न में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया। चहल को सिडनी और एडिलेड में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस मैच में युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। चहल ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन पर छह विकेट झटके। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। यही नहीं, चहल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल से पहले इसी मैदान पर तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वर्ष 2004 में 42 रन देकर देकर 6 विकेट झटके थे। इसके अलावा चहल टी20 और एकदिनी में एक पारी में 6-6 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा अजंथा मेंडिस ने ये कारनामा किया था। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रवि शास्त्री के नाम था जिन्होंने 1991 में खेले गए वनडे मैच में पर्थ के मैदान पर 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि चहल के छह विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। हैंड्सकॉम्ब के अलाव शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए।


एक वनडे मैच में कंगारुओं के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेस्ट प्रदर्शन
6/42 युजवेंद्र चहल, मेलबर्न, 2019
5/15 रवि शास्त्री, वाका पर्थ, 1991
5/29 सकलैन मुश्ताक, एडिलेड, 1996
5/53 अब्दुल कादिर, मेलबर्न, 1984