ओपल लाइटिंग ने ऑल इंडिया ट्रेड पार्टनर्स मीट 2019 में 14 पाटनर्स को किया सम्मानित


गुरुग्राम, एलईडी लाइटिंग ब्रांड ओपल लाइटिंग ने ऑल इंडिया ट्रेड पार्टनर्स मीट 2019 में 14 पाटनर्स को सम्मानित किया। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करने के साथ-साथ क्वालिटी पर जोर देगी। पार्टनर्स मीट में ओपल इंडिया के प्रमुख रैंबो झांग ने कहा, ‘हमारी योजना ओपल को विश्व की अव्वल नंबर की लाइटिंग कंपनी के तौर पर पहचान दिलाने की है। हम इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करने के साथ-साथ क्वालिटी पर जोर देंगे और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उद्योग का भी मूल्यवर्धन करेंगे।’


उन्होंने कहा, ‘हम 2019 में अपने पार्टनर्स के साथ अपनी कार्यप्रणालियों में सुधार पर जोर देंगे। हम ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं जो सैप सिस्टम से जुड़ा होगा जिसकी मदद से हमारे डीलर ऑर्डर दे सकेंगे। साथ ही, हम ट्रेनिंग एवं प्रैक्टिस प्रोग्रामों का भी आयोजन करेंगे ताकि अपने पार्टनर्स को ऐसे प्रोफेशनल्स के तौर पर तैयार किया जा सके जो उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उपयुक्त सॉल्यूशन भी तैयार कर सकें।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि देशभर से आए 200 से अधिक चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया। ब्रांड ने इस मौके पर 14 दिग्गज चैनल पार्टनर्स का अभिनंदन किया जिनमें ऑल इंडिया चैंपियन ऑफ चैंपियन, ऑल इंडिया बैस्ट डिस्ट्रिब्यूटर तथा ऑल इंडिया सुपर स्टॉकिस्ट 2018 शामिल थे। ओपल ने इस मौके पर अपने लाइटिंग फिक्सचर्स की व्यापक रेंज भी प्रदर्शित की जिनमें कंज्यूमर तथा प्रोफेशनल सेक्टर के लिए स्मार्ट लाइटिंग से लेकर इको-फ्रेंडली और फ्लिकर-फ्री एलईडी शामिल थी। ओपल चाइना के शोध और विकास प्रमुख ची शियाओमिंग ने 5-6 जनवरी को हुई इस बैठक में ब्रांड की पिछले साल की विकासयात्रा के बारे में जानकारी दी तथा 2019 के व्यावसायिक लक्ष्यों एवं योजनाओं पर चर्चा की।