ओमेगा फाउंडेशन का राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक कदम :- श्याम जाजु ,


न ई दिल्ली - - सामाजिक उत्थान में " चौपाल " एतिहासिक भुमिका निभा रहा है। क्षेत्र की 201, महिलाओं को लघुश्रण वितरण तथा 21, युवाओं को ई - रिक्शा उपलब्ध करवाना सराहनीय ही नहीं अपितु राष्ट्र - निर्माण की दिशा में सार्थक कदम हैं । ये उद्गगार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजु ने " ओमेगा फाउंडेशन " द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 8, रोहिणी में " चौपाल " के 81, वें आयोजन में कहे । ‌‌‌‌ " वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयर पर्सन व संरक्षिका श्रीमती किरण चोपड़ा ने अपने उद्बबोधन में भारतीय महिलाओं की स्वाभिमानी छवि प्रशंसा की , जो लघुश्रण लेकर उसे ईमानदारी से वापस करके अपने परिवार को स्वावलंबी बना रही हैं। ‌‌ ‌‌‌‌ ‌‌‌ ‌‌‌‌‌ ‌‌ ' वरिष्ठ समाजसेवी महाशय धर्मपाल ने कहा ये जीवन मानवता को समर्पित हैं। हमें भारतीय संस्कारों व संस्कृति कि रक्षा में सदैव उद्त रहना चाहिए। इस पावन मिशन में 5 लाख 55, हजार पांच सो पचपन रुपये देकर रचनात्मक कार्यों में योगदान दिया । " ओमेगा फाउंडेशन " के अध्यक्ष प्रवीण बंसल व महामंत्री जयसिंह कटारिया के अनुसार निर्धन व प्रतिभाशाली महिलाओं तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने वाले समाजसेवियों को भी यहाँ " सम्मान प्रतीक " तथा पतकों इत्यादि से सम्मानित किया गया । ‌' इस अवसर पर वरिष्ठ प्रचारक प्रेम चंद गोयल , भाजपा नेता विजेंदर गुप्ता ,योगेश आत्रेय, चौपाल निदेशक भोलानाथ विज , रवि बंसल , पुशेष आर्य , सी . ए . डॉ॰ रजनीश गुप्ता सेंट मार्गरेट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नवीन गोस्वामी, नार्थ एक्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एस . के गुप्ता श्रीमती विनीता गुप्ता , बीकानेर वाला ग्रुप के निदेशक नवरत्न अग्रवाल, समाजसेवी महेंद्र गुप्ता तथा उधोगपति राम गोपाल गोयल इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम कि सर्वत्र प्रशंसा हो रही हैं ।