रोहिणी। अभी हाल ही में रोहिणी के सैक्टर-9 में स्थित न्यू सरस्वती अपार्टमेंट का नवीनिकरण किया गया। तथा यहां पर सोसायटी के सभी निवासियों के लिए वकायदा एक नवीनीकरण और सिक्योरिटी गार्ड रूम भी बनाया गया। जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रिबन काट कर किया। इस सोसायटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि ये सारे प्रोजेक्ट हमारी सोसायटी के लिए अत्यंत जरूरी थे और इनके बन जाने से अब सभी को अपार खुशी महसूस हो रही है। इन सभी कार्यों में लगभग 20 से 24 लाख की लागत लगी है। और यह काम 6 महीनों में पुरा हुआ है। इस मौके पर विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मैं शुरू से ही रोहिणी के सौन्र्दयकरण की मांग को उठाता रहा हूं। और मुझे खुशी है कि न्यू सरस्वती अपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने अपनी सोसायटी में एक आकर्षक प्रवेश द्वार के व गार्ड रूम के साथ-साथ रिक्रिशन सेन्टर भी बनवाया है। जिसमें यहां के निवासी आपस में मिलकर जुलकर न केवल अपनी समस्याएं और बाते एक दूसरे से शेयर कर सकते है बल्कि आपसी मिलन से वे कई अच्छी योजनाए भी बना सकते है। इस रिक्रेशन सेन्टर में टीवी न्यूज पेपर। और इंडोर गेम्स की व्यवस्था भी होगी तो यहां के लोगों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस मौके पर निगम पार्षद आलोक शर्मा, निगम पार्षद चित्रा अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान, सुमित कोचर वार्ड नं. 58 मण्डल अध्यक्ष, दिव्या बंसल प्रभारी विधानसभा आर.डब्ल्यू. ए.विंग, स्मिता कोशिक अध्यक्ष महिला मोर्चा के अतिरिक्त सोसायटी के सभी लोग मौजूद थे। अंत में प्रधान सचिन शर्मा ने सोसायटी के सदस्यों व आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया व इस कार्य में शामिल सभी सदस्यों का मान सम्मान किया गया।
न्यू सरस्वती अपार्टमेंट के नवीनीकरण का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने