निजामुद्वीन थाना पुलिस ने ड्रग्स माफिया समेत उसके दो गुर्गें को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, दक्षिण पूर्वी जिला के निजामुद्वीन थाना पुलिस ने ड्रग्स माफिया समेत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान शारफत शेख (53), पप्पू उर्फ काना (33), पीयूष वर्मा (23)के रूप में हुई है। शारफत शेख नामक कुख्यात आरोपित पहले भी मकोका के तहत गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 18 मोबाइल फोन के अलावा तीन चोरी की बाइक बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी चिन्मय बाल ने बताया कि पीयूष वर्मा बीते 25 जनवरी को बरापुल्ला फ्लाईओवर पर वाहन की चैकिंग के दौरान पकडा गया जब वह चोरी की स्कूटी की पर सवार होकर जा रहा था पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि वह नशे का आदि है। वह बीसीए की पढाई पूरी करने के बाद नशे की लत को पूरा करने के लिए निजामुद्वीन रेलवे स्टेशन के पास दुपहिया वाहन चोरी के अलावा मोबाइल फोन चोरी किया करता था फिर वह इन दुपहिया वाहनों और मोबाइल फोन को पप्पू नामक रिसीवर को बेच दिया करता था। इसके बाद पुलिस ने पप्पू के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए उसे भी धर दबोचा। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पप्पू भी नशे का आदि हैऔर पप्पू ने बताया कि वह ड्रग माफिया शारफत शेख के लिए काम करता है। इस बीच पुलिस टीम ने ड्रग माफिया शारफत शेख को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीन मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस को पता चला है कि शारफत शेख इन चोरी के वाहनों व मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्रग की तस्करी में इस्तेमाल किया करता था और उसे पुलिस पहले भी मकोका के तहत गिरफ्तार कर चुकी है।