नेताजी के जन्मदिवस पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के मुकुंद पुर गांव में आयोजित समारोह में फ्रंट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि सुभाष बाबू के कार्यों को अन्य सरकारों ने वो महत्त्व नहीं दिया जो मोदी सरकार ने दिया। गोयल ने कहा कि नेताजी ने सभी सड़कों का अंग्रेजी नाम बदलकर भारतीय नाम पर रख दिया था और यह उनके देश प्रेम का जज्बा था। उन्होंने कहा कि नेताजी देश के ऐसे वीर सपूत थे जिनके बिना स्वाधीनता की लड़ाई और उसमें विजय पा लेना शायद ही संभव था मगर वर्तमान में कुछ ऐसे जयचंद पैदा हो चुके हैं जो देश को तोड़नें में लगे हैं। इनके लिए देशहित से भी ज्यादा निजी हित लिए मायने रखती हैं। गोयल ने कहा कि बलिदानियों के खून पसीने से मिली इस आजादी का सबको सम्मान करते हुए देश को तोड़ने व बांटने में लगे जयचंद का एकजुट होकर मुकाबला करना होगा तभी समाज व देश बचेगा। इस मौके पर सर्व जी.के रात्रा, चै.ईश्वर पाल सिंह, मंदीप गोयल, रमाकांत शर्मा, सुबोध बिहारी, त्रिवेदी, विक्रम गुप्ता, रामफल सिंघल, भीम गुप्ता, कमलेश जायसवाल, लक्ष्मी देवी, जितेन्द्र यादव, खेमचंद शर्मा, भोजराज एवं सुमन आदि पदाधिकारी प्रमुख रुप से कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।