नेता जी की जयंती के मौके पर भारती कालेज की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली


नई दिल्ली, नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बुधवार को जनकपुरी स्थित भारती कॉलेज के प्रांगण में संरक्षण हरित अभियान एनजीओ के तत्वाधान में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने नेता को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पीके बब्बर, प्रशासनिक अधिकारी परमानंद सिंह व दिल्ली विश्वविद्यालय पत्राचार विद्यालय के सब रजिस्ट्रार राजा राम ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए नेता जी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।


इस अवसर पर संरक्षण एनजीओ के संयोजक व जनकपुरी के पूर्व निगम पार्षद संजय पुरी ने बोलते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में नेताजी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि नेताजी का मानना था कि भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मदद उठानी होगी। इसी विचार के तहत उन्होंने जापान के टोक्यो शहर का दौरा किया और वहां की सरकार को भारत की मदद करने के लिए मना लिया। वहीं नेता ने भारत को आजादी दिलाने के संकल्प के साथ आजाद हिंद फौज का गठन किया। सन 1944 में आजाद हिंद फौज ने भारत के कुछ राज्यों पर हमला बोल दिया और उन राज्यों को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद करा दिया नेता ने ही तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारे देकर आजादी की लड़ाई में एक नई ऊर्जा प्रदान की जय हिंद का नारा भी नेता सुभाष नहीं दिया था जो बाद में चलकर भारत का राष्ट्रीय नारा बना जिसे लगाकर हर भारतीय अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।


संजय पुरी ने नेताजी की जयंती के अवसर पर भारती कॉलेज की छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ अपने प्रत्येक जन्मदिन पर 1 या उससे अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई आम आदमी पार्टी की महिला विंग की तिलक नगर जिला की अध्यक्षता रीना मेहरा, एसएम भंडारी, मंगतू राम प्रदीप, सोलंकी नवीन मेहता, हरिओम, संजय शर्मा, आतिश पवार ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।