-अर्थव्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर आंकड़ों का खेल कर रही केंद्र सरकार
कोलकाता, शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर कोलकाता पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आंकड़ों का खेल कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था और सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर दिया गया है। केवल एक व्यक्ति को महिमामंडन किया जा रहा है। यह पहली सरकार है जो आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बारे में हमने कहा था कि गोली से कश्मीर समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि होगा तो प्यार की बोली से। लेकिन जब हमने ऐसा कहा तो उन लोगों ने (भाजपा वालों ने) हमें पाकिस्तान का एजेंट करार दे दिया। अब बताइए, प्यार की बोली बोलना पाकिस्तान का एजेंट होना होता है क्या? सिन्हा ने कहा कि आज हमारे सामने मंच पर हमारे ताकतवर नेता बैठे हैं। उनसे केवल इतना कहना चाहूंगा कि मैं तो रिटायर हूं। मुझे अब अपने जीवन में कुछ नहीं चाहिए। केवल एक उद्देश्य है। एक लड़ाई बाकी है। वह लड़ाई है इस सरकार को, जिसकी सोच कितनी गलत है, उसको हम लोग सरकार से बाहर करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम लोग एक होकर लड़ें। यह सुनिश्चित करें कि हमारी तरफ से आने वाले दिनों में जब लोकसभा चुनाव हो तब भाजपा के उम्मीदवार के सामने संयुक्त विपक्ष का केवल एक उम्मीदवार खड़ा हो। तभी इस सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम सबका साथ लेंगे और सबका विकास करेंगे। आज पांच साल के बाद हम देख रहे हैं सबका साथ तो उन्होंने लिया, लेकिन विकास के बदले उन्होंने सबका नाश किया। इसलिए देश को बचाना है।