गाजियाबाद, 15 जनवरी नगर निगम ने नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सद्दीक नगर में एक बिल्डर द्वारा कब्जाई गई करोड़ों की भूमि मुक्त कराई है। नगर आयुक्त ने बताया की सिटी जोन के प्रभारी के प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में आज अभियान चलाया गया। इस दौरान खसरा संख्या (3) सददीक नगर में नगर निगम की लगभग 3000 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। इस भूमि पर तिरूपति बिल्डर द्वारा बाउंड्री कर बिल्डिंग मैटीरियल रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस भूमि की कीमत करोड़ों रूपये से ज्यादा है । अभियान में नायाब तहसीलदार व तहसील पटवारी व निगम के कर निरीक्षक प्रभात शर्मा व जितेंद्र चौहान व सिहानी थाना पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। ग्रेटरवैली व
नगर निगम ने कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की भूमि