नाटकों के माध्यम से जनसामान्य में सन्देश सरलता से पहुंचते हैं: राजेन्द्रपाल गौतम


नई दिल्ली, हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा मण्डी हाउस स्तिथ श्रीराम सेन्टर में राधा नामक नृत्यनाटिका का आयोजन किया गया। इस नाटिका का निर्देशन रति शर्मा द्वारा किया गया। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मन्त्री राजेन्द्र पाल गौतम ने इस नाट्य समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि नाटकों के माध्यम से जन सामान्य में प्रेम, भाईचारा साहचर्य समरसता के सन्देश सरलता से पहुंचते हैं। क्योंकि नाटक साहित्य की रूचिकर विद्या है। हिन्दी अकादमी, दिल्ली के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने कहा कि भारतीय संस्कृति में राधा का चरित्र समर्पण, प्रेम और भक्ति की पराकाष्ठा के लिए जाना जाता है। इसीलिए अनेक साहित्यकारों ने राधा पर केन्द्रित कथा, कविता, कहानी, उपन्यास आदि की रचना की। डॉ. भट्ट ने बताया कि हिन्दी अकादमी दिल्ली के विविध क्षेत्रों में कथा संगोष्ठी, काव्यगोष्ठी नृत्यनाटिका आदि का आयोजन कर लोकमानस में साहित्यिक आभिरूचि जागृत करने का प्रयास कर रही है। उसी सन्दर्भ में राधा का भी मंचन किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति और नाट्यप्रेमी लोग उपस्थित थे।