मकर संक्रांति के अवसर पर विजय गोयल ने उड़ाई पतंग

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अपने आवास पर मकर संक्रांति के उपलक्ष में अपने मित्रों के साथ पतंग उड़ाई।



गोयल ने अपने आवास पर स्लम के बच्चों को पतंग उड़ाने का न्यौता दिया था। इस अवसर पर गोयल ने कहा हिन्दू मुस्लिम के एकता के प्रतीक हैं हमारे त्यौहार। इस अवसर पर रंग-बिरंगी पतंगों की प्रदर्शनी की गई। इन पतंगों में सभी रंगों के साथ मोदी बहुत प्रसिद्ध के अलावा अलग-अलग नेताओं की भी पतंगें भी शामिल थी। विजय गोयल ने कहा कि इस समय मोदी की पतंग सबसे ऊंची उड़ रही है। गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व हैं। धार्मिक महत्व के अनुसार भगवान राम ने मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की शुरुआत की थी और यह परंपरा आज भी निभाई जाती है। वहीं वैज्ञानिक कारण की बात करें तो पतंग उड़ाने का संबंध स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है और पतंग उड़ाने से कई व्यायाम एक साथ हो जाते हैं। कार्यक्रम में आये अली हसन ने कहा कि मोदी की पतंग विकास लेकर आयी है और विकास की पतंग काटना मुश्किल है। वहीं पूर्व दिल्ली के सतपाल भाटिया ने कहा किराजनीती में पतंग चुनाव कि तरह होती है जो उड़ती और कटती रहती है।