नई दिल्ली, महिला दक्षता समिति के तत्वावधान में आज नई दिल्ली के 4, कृष्ण मेनन मार्ग पर समिति की अध्यक्षा सुमन कृष्ण कांत पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय कृष्ण कांत की पत्नी की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष विनीता शिखर, महासचिव रजनी तायल के सान्निध्य में नववर्ष में समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
सुमन कृष्ण कांत ने बताया कि समिति बालिका शिक्षा के क्षेत्र में लोगों में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाएगी। जिसमें बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए अभिभावकों को कहा जाएगा कि वे बेटी पैदा होते ही उसके दहेज के लिए पैसा एकत्रित ना करके बल्कि उसकी शिक्षा के लिए धनार्जन करें। इससे बेटियाँ आत्मनिर्भर और शिक्षित होंगीं। समिति दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध करती है इसलिए बालिकाओं को शिक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आहृवान किया कि चलो सतयुग की तरफ, क्षितिज के माध्यम से युवाओं को महिलाओं और बुजुर्गों का समुचित सम्मान करने, सभी प्रकार के नशे से दूर रहने और सोशल मीडिया में समय नष्ट करने की बजाय रचनात्मक कार्यों में समय का सदुपयोग करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन महिला दक्षता समिति वर्ष भर करेगी ताकि युवाओं का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक किया जा सके। इस अवसर पर बडी संख्या में समिति के वरिष्ठ और प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।