नई दिल्ली, साउथ एमसीडी के महापौर नरेन्द्र चावला ने आज पश्चिमी जोन में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया ताकि वास्तविक स्थिति का पता लगाकर तुरंत मौके पर कार्रवाई के समुचित निर्देश दिये जा सकें। उनके साथ पश्चिमी जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष कैलाश सांकला, अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय, उपायुक्त अमन गुप्ता सभी विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित वार्डों के निगम पार्षद वीना सबरव्वाल तथा अन्य पार्षद मौजूद थे। चावला ने जगह जगह पर स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श किया और उनसे कठिनाइयों और सुझावों की जानकारी देने को कहा। चावला ने उपस्थित लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से तुरंत कार्रवाई करने के कहा।
महापौर ने उत्तम नगर के विभिन्न इलाकों और जनकपुरी के कई ब्लॉक में निरीक्षण किया। इस दौरान पार्कों, सड़कों और स्कूलों के आसपास की स्थिति देखी। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षकों से और अधिक ध्यान केंद्रित करने को कहा। चावला ने कहा कि हमारे लिए स्वच्छता सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर पर ही कूड़ा अलग अलग करें और संकलन में मदद दें। घर के आसपास और मार्किट में कूड़ा बिखरा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे बड़ी संख्या में बने सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग किसी कठिनाई के लिए निगम पार्षद से भी संपर्क कर सकते हैं। चावला ने अतिरिक्त आयुक्त सहाय और उपायुक्त गुप्ता से कहा कि वे आज दिये गए निर्देशों के अनुसार किए जाने वाले कार्य समय पर संपन्न करवाएं। महापौर ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्षेत्र के लोगों को उनके विभागों से संबंधित कोई कठिनाई नहीं हो।