महापौर ने किया प्रेम प्याऊ से माजरा डबास रोड और द्वार का नामकरण


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने आज माजरा डबास में प्रेम प्याऊ से माजरा डबास रोड और प्रेम प्याऊ पर बने द्वार का नामकरण द्रोणाचार्य यशवीर सिंह डबास के नाम से किया। इस अवसर पर पार्षद जोगींदर डबास, पूर्व विधायक वेद प्रकाश, पूर्व पार्षद देवेंद्र सोलंकी, पूर्व पार्षद जय भगवान, पहलवान सुशील कुमार, पहलवान योगेशवर दत्त, पहलवान सतपाल व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि यशवीर सिंह डबास द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित थे। वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ कोचो में से एक थे जिन होने देश को ओलंपिक पदक जितने वाले पहलवान दिए। महापौर ने कहा की उन्होने अपना पूरा जीवन कुश्ती को समर्पित कर दिया था।