मायावती के पैर छूकर तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, मुलाकात को लेकर कयास तेज


मायावती के पैर छूकर तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, मुलाकात को लेकर कयास तेज


लखनऊ, सपा-बसपा गठबंधन के बाद बदले राजनीतिक हालात के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे और उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। आज वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे। मायावती से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम मायावती और अखिलेश यादव से एक शिष्टाचार मुलाकात करने आए हैं। हम सबसे छोटे हैं और सबका आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी ने यही कल्पना की थी कि उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन हो, मायावती और अखिलेश यादव मिलकर चुनाव लड़ें।


रविवार को तेजस्वी यादव बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करने उनके नौ माल एवेन्यू स्थित आवास पहुंचे। करीब एक घंटे तक उनकी मायावती के साथ मुलाकात चली। करीब 11.20 बजे वह मायावती और सतीश मिश्रा के साथ बाहर निकले। वहां मायावती और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सबसे छोटे हैं। यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन से बहुत खुशी मिली है। इसलिए वह इस खुशी को बांटने और बड़ों का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं। साथ ही बहन जी को उनके जन्मदिन की अडवांस में बधाई देने आए हैं। उन्होंने कहा कि, लालू जी ने यूपी और महागठबंधन को लेकर जो कल्पना की थी वह सच हो रही है।


गौरतलब है कि मायावती और अखिलेश यादव ने शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान किया था। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से दोनों 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं। इसके एक दिन बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।