कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नई दिल्ली, हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली रेसिलिंग एसो. की देखरेख में स्व. गुरू श्याम लाल काले खोजी वाले की 16वीं पावन स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ट्राफी कौन होगा रुस्तम-ए हिन्दी 2018, जूनियर व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आखाड़ा हनुमान मन्दिर व्यायामशाला, अम्बेडकर स्टेडियम दिल्ली गेट में दंगल के आयोजक खलीफा दलीप चावरिया के नेतृत्व में किया गया।


दंगल के आयोजक दलीप चावरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में खेलमंत्री चेतन चैहान, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, दि. रेस. एसो के अध्सक्ष अशोक आहूजा के सानिध्य में हुआ। वहीं दंगल का उद्घाटन यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने किया। क्रीड़ा भारती के संयोजक राकेश गोस्वामी, अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर ललित बंसल, खलीफा प्रशान्त रोहतगी बब्बु खलीफा के संयोजन से सभी गुरू खलीफा उस्तादों को शॉल, स्मृति चिन्ह व पगड़ी भेट की। दंगल में समाज सेवी अभय पहलवान, (ट्रस्टी लाल बाग राजा) पंकज गुप्ता, गुरू माता सरस्वती, विशाल चावरिया उपस्थित रहे।


दंगल का आकर्षण भारत केसरी राजू पहलवान व बिरजू पहलवान (अर्न्तराष्ट्रीय), शिव कुमार एशिया व वर्ल्ड चैम्पियन रहे। दंगल में मुख्य सहयोगी पताका चाय, क्रीड़ा भारती, सतमोला व मोडिस बैग कंपनी के चैयरमेन पुरूषोत्तम इंदौरिया रहे। दंगल का संचालन सूरज पहलवान, विनोद भुल्लड़ व सुरेन्द्र कालीरमन (एडवोकेट) द्वारा हुआ। परमपूज्य अमीर खलीफा द्वारा स्थापित अखाड़ा श्याम व्यामाशाला कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से 350 से अध्कि प्रतिभागी पहलवान शामिल हुए, जिसमें कई अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान भी शामिल थे। सभी जूनियर व सीनियर पहलवानों की कुश्ती हुई।


दंगल के आयोजक खलीफा दलीप चावरिया ने बताया कि कुश्ती में सभी पहलवानों ने अपने जौहर दिखाये। दंगल के आयोजक ने कहा कि कुश्ती खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी के सहयोग से प्रतिभावन खिलाड़ियों को स्वास्थय व खेल के प्रति जागरूक करना तथा उनको राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पहचान व सम्मान दिलाना है। कौन होगा रुस्तम-ए हिन्दी 2018 राष्ट्रीय जूनियर व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवान आर्यन-छत्रासाल स्टेडियम को 51 हजार रूपये नगद, स्वर्णिम गदा, ट्राफी, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्रा, शॉल, किट प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता सुरेन्द्र-अखाड़ा श्याम व्यामशाला को 31 हजार रूपये नगद, ट्रॉफी, प्रमाणपत्रा, किट शॉल आदि से सम्मानित किया। तीसरा स्थान पहलवान आकाश नागर व ज्ञानेन्द्र-गुरू-हनुमान को मिला। विभिन्न श्रेणी के जूनियर सीनियर के सपफल पहलवानों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


विभिन्न विजेताओं का परिणाम इस प्रकार रहा: 82 किग्रा प्रथम मनदीप छत्रासाल स्टेडियम द्वितीय योगेश छत्रासाल स्टेडियम तृतीय अंकित अखाड़ा अमृत और जोंटी गुरु हनुमान 75 किग्रा प्रथम संदीप गुरु हनुमान द्वितीय नवीन कैप चन्द्ररूप। तृतीय रिषभ गुरु राजकुमार गोस्वामी और मनोज छत्रासाल स्टेडियम 67 किग्रा प्रथम मनीष छत्रासाल स्टेडियम द्वितीय अमित रेलवे तृतीय विनीत रेलवे और सुनील गुरु मुनि 61 किग्रा प्रथम राहुल छत्रासाल स्टेडियम द्वितीय परवेश अखाड़ा राकेश तृतीय नवीन और रोहित छत्रासाल स्टेडियम 55 किग्रा प्रथम अनिकेत गुरु मुनी द्वितीय साहिल कैप चन्द्ररूप तृतीय सौरभ गुरु राजकुमार गोस्वामी और योगेश गुरु भीम पहलवान 51 किग्रा प्रथम दीपक अखाड़ा राकेश द्वितीय हर्ष छत्रासाल स्टेडियम तृतीय पफरहान रईसुदीन और कन्हिया गुरु मुनि 46 किग्रा प्रथम अंकुश छत्रासाल स्टेडियम द्वितीय सिद्धार्थ छत्रासाल स्टेडियम तृतीय शशांक गुरु राजकुमार गोस्वामी और परविंदर गुरु प्रेमनाथ 40 किग्रा प्रथम यश अखाडा राकेश द्वितीय नारायण छत्रासाल स्टेडियम तृतीय अश्वनी कैप चंदरूप और तरुण।