कुख्यात सटोरिया गिरफ्तार


मथुरा, थाना कोतवाली की बंगाली घाट चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार पांडेय द्वारा गश्त के दौरान सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए कुख्यात सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सटोरिया अशोक यादव पुत्र प्रहलाद यादव निवासी पापड़ गली छत्ता बाजार थाना कोतवाली मथुरा बताया गया है। पकड़े गए सटोरिया से सट्टे के पर्चे और नकदी आदि भी पुलिस ने बरामद की है।