खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से खण्ड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन


कीर्ति नगर , एस. डी. पब्लिक स्कूल कीर्ति नगर में नेहरू युवा केन्द्र,जिला पश्चिम ,नांगलोई(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से खण्ड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के कार्यक्रम का सफल संयोजन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने किया।जिसमें जिले स्तर की नौ टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें प्रथम स्थान पर चीता युथ क्लब,शादीपुर की टीम रही।जिसकी कप्तानी सूरज ने की।टीम को ट्रॉफी और मैडल के साथ रुपये 3100/- की नकद राशि प्रदान की गई।द्वितीय स्थान पर मोतीनगर यूथ क्लब,मोती नगर की टीम रही, जिसकी कप्तानी अमन चौधरी ने की।टीम को ट्रॉफी और मैडल के साथ रुपये 2100/- की नकद राशि प्रदान की गई।तृतीय स्थान यंगमैन युथ क्लब हरि नगर की टीम ने पाया ,जिसकी कप्तानी गौरव ने की।टीम को ट्रॉफी और मैडल के साथ रुपये 1100/- की नकद राशि प्रदान की गई प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि मोतीनगर के विधायक शिव चरण गोयल और एस. डी. पब्लिक स्कूल के फाउंडर चेयरमैन मनोहर लाल कुमार और अतिथि एस. डी स्कूल के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन पवन कुमार,,नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा उपस्थित थे।प्रतियोगिता के प्रबंधन व आयोजन की व्यवस्था एस. डी पब्लिक स्कुल की ओर से की गई जिसे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मग्गो, स्कूल की पी. टी.टीचर चारु चोपड़ा और त्रिपाठी जी ने संभाला।प्रतियोगिता का स्थल चयन से लेकर पूरा मार्गदर्शन का कार्य सर्वोदय बल विद्यालय रमेश नगर से सेवानिवर्त प्रिंसिपल मिल्ख़ी राम ने किया।चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि सीमित फंड के बावजूद प्रतियोगिता का आयोजन सभी की भागीदार से हुआ है।उपस्थित प्रतियोगियों के लिये नाश्ते और लंच की उत्तम व्यवस्था थी।दोपहर के भोजन में विशेष रूप से हलवा की व्यवस्था श्री महावीर मन्दिर 9 ब्लॉक रमेश नगर के प्रधान सुरेंदर गाँधी द्वारा की गई।प्रतियोगिता को सुचारू रूप चलाने के लिए रेफरी संजय यादव,रजत कुमार,अनन्त कुमार और राजकुमार ने अपनी सेवाएं दी ।पी.टी.सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा इसके साथ साथ वॉलन्टियर के रुप में परितेश कुमार,मनोहर चौधरी,सत्यव्रत पाठक,प्रमोद कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।प्रतियोगिता में प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करने के लिए अधिवक्ता ए. के. मिश्रा, समाजसेवी हरभजन सिंह उपस्थित थे।मैच को देखने के लिए केअर इंडिया NGO के छात्र डायरेक्टर महेंद्र डोबरियाल के साथ उपस्थित थे।नेहरू युवा केन्द्र से अनिता कौशिक और अजय कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए अमित कुमार अग्रवाल MD सागर स्पोर्ट्स की ओर से टी. शर्ट. का तोहफा दिया गया।