नई दिल्ली, दिल्ली भर में सीवर लाइनों की सफाई के लिए लगाए गए कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने में दिल्ली सरकार की अक्षमता और विफलता ने तिमारपुर में आज भी एक और मासूम की जान ले ली। केंद्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने इस घटना को केजरीवाल सरकार की नाकामी बताया और इस घटना को अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही इस इस मृत्यु पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि सीवर लाइनों की सफाई में शामिल श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने नाले की सफाई के लिए एक निजी ठेकेदार को लगाया था और वह सुरक्षा गियर और उपकरण प्रदान करने में विफल रहा, जिससे श्रमिकों की जान बचाई जा सकती थी। दोपहर 3.00 बजे के आसपास वजीराबाद पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई कि श्रीराम बस्ती के किशनलाल नाम का एक शख्स, जिसकी उम्र 37 साल थी, जो नाले की सफाई करने गया था, उसमें फंस गया था। संबंधित एजेंसिया उसे बचाने में विफल रही।
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है और कहा है कि यह दिल्ली सरकार की ओर से एक विफलता और लापरवाही है। दिल्ली सरकार अपने स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में पूरी तरह से विफल रही है। यह केजरीवाल सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का भी प्रतिबिंब है। साथ ही, विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल दूसरे राज्यों में जा-जा कर दिल्लीवालों की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटा रहे हैं, उन्हें इस श्रमिक के परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए।