कीर्ति नगर लक्कड़मंडी में आग बीस झुग्गियों के साथ-साथ तीन इमारतें राख


नई दिल्ली,मोतीनगर विधानसभा अंतर्गत कीर्ति नगर लक्कड़मंडी कल 10 जनवरी, गुरुवार रात 11 बजे दो झुग्गियों से आग शुरू हुई जिसने विकराल रूप ले लिया,
आग की चपेट में लगभग बीस झुग्गियों के साथ-साथ तीन इमारतें भी आ गयी।
इन चारमंजिला बिल्डिंग में लक्कड़ और फर्नीचर बनाने का कारोबार होता है।
दिल्ली से जयपुर की और जानेवाली रेलवे लाईन के किनारों पर ही बुरादे और कबाड़ के ढेर लगे थे,जिसके कारण आग इतनी तेज़ी से फैली।
रेलवे पटरी के दोनों ओर कबाड़ के ढेरों और बुरादे में आग फैलने से रेल व्यवस्था भी बंद कर देनी पड़ी।रात तीन बजे तक भी आग बुझाने का कार्य दमकल कर्मचारियों द्वारा जारी था।
जिसमें 3 बजे तक दमकल विभाग की 20 के करीब पानी की गाड़ियां आ चुकी थी।
कीर्ति नगर थाना पुलिस के साथ-साथ बड़े स्तर के अधिकारी एम्बुलैंस और किसी अनहोनी से निपटने के लिए सारी व्यवस्था के साथ मौजूद थे।
मौके पर उपस्थित चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ,परन्तु तीन बिल्डिंग पूरी तरह जल गई हैं और जो झुग्गियां जली हैं उनकी आर्थिक रूप से हानि हुई है।



सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे अभी डेढ़ महीना पहले भी 5/35 कीर्ति नगर में लगातार दूसरे वर्ष भी आग लगी थी।
परंतु वहां अभी भी कबाड़ इकठ्ठा करके बेचने का कारोबार होता है।
और यही हाल कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर मायापुरी मेट्रो स्टेशन तक जा रही उत्तर रेलवे की पटरी के दोनों ओर का है।
रेलवे लाइन के दोनों ओर पड़ी कबाड़ ओर ज्वलनशील सामग्री को सख्ती के साथ न हटवाया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिये समय रहते सरकार की तरफ से विभागीय कार्रवाई की जरूरत है क्योंकि रेलवे लाईन के किनारे बसी इन झुग्गियों में लगभग 60000 के करीब आबादी रहती है।