केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2019 और वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया, 2019 का लोकार्पण


नई दिल्ली, नॉलेज रिसोर्स सेंटर (केआरसी) फाउंडेशन ने रविवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक कार्यक्रम में केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2019 और वाईवाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया-2019 का लोकार्पण किया। इस मौके पर केआरसी फाउंडेशन के ट्रस्टी पुरपा वांग्याल, मैनेजिंग ट्रस्टी विश्वदीप गुप्ता, नेपाल टूरिज्म के सीईओ दीपक राज जोशी, टीक्यूएस ग्लोबल बिजनेस कंसल्टिंग एलएलपी के सीईओ डॉक्टर एस. ननदेई, सीजी फूड्स (इंडिया) के नेशनल सेल्स हेड मनोज शर्मा, ग्लोकल प्राइवेट लिमिटेड (नेपाल) के मैनेजर आईटी एंड डिजाइन अजय पांडेय, लेफ्टिनेंट कर्नल मलय शंकर और प्रोजेक्ट कंसलटेंट वहाब रिजवी पाल उपस्तिथ रहे।


इससे पहले चले अभियान केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2018 के तहत फाउंडेशन ने लेखन के क्षेत्र में प्रतिभा तलाशने के लिए देशभर में 90 दिनों तक एक अभियान चलाया था। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर केआरसी नेशनल राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसे जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में रखा गया था। 18 वर्ष के आयु से कम के प्रतिभागियों को जूनियर श्रेणी में और इससे ऊपर की आयु वाले प्रतिभागियों को सीनियर श्रेणी में रखा। इस कॉन्टेस्ट में कुछ चुनिंदा विषयों में से किसी एक पर अपनी लेखन क्षमता की श्रेष्ठता साबित करने के लिए प्रतिभागियों से प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थीं। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा उभर कर सामने आये इसके लिए केआरसी टीम ने लगातार तीन माह तक देशभर में जनभागीदारी अभियान चलाया, विशेषकर स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


आज इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ तमाम तरह के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान सिलीगुड़ी के प्रदीप कुमार सिन्हा, द्वितीय स्थान अगरतला के प्रबीर साह और तृतीय स्थान चेन्नई की अभिनया एलान्चेज्हीं को प्राप्त हुआ वहीं जूनियर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः श्रीनगर की ट्विंकल हीर, नोयडा की रिया शर्मा व गाजियाबाद की शालिनी शर्मा को मिला।


इसके आलावा इस कार्यक्रम में वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया-2019 की भी घोषणा की गई। इसे व्यवसाय उद्दयम और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत ग्लोकल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्यालय काठमांडू में है। ग्लोकल टीन हीरो ने शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभा को विश्व के पटल पर उभारने के लिए नेपाल में अपनी तरह की अनोखी पहल करते हुए 2015 में इसकी शुरुआत की थी ताकि युवा वर्ग समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए अपना प्रभावशाली योगदान दे सकें। वर्ष 2015 में 98 प्रतिभागियों को ग्लोकल टीन हीरो के रूप में पहचान मिली। इसी क्रम में ग्लोकल टीन हीरो इंडिया में पहली बार केआरसी फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहा है।


इस कार्यक्रम में केआरसी फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी बिस्वदीप गुप्ता ने फाउंडेशन की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए अपनी कई परियोजनाओं की भी घोषणा की। वहीं केआरसी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कंसलटेंट वाहेब रिजवी ने केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2019 के पूरे अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर ग्लोकल प्राइवेट लिमिटेड के आईटी व डिजाइन प्रबंधक अजय पाण्डेय ने वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया, 2019 की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।


इनके अलावा सीजी फूड्स (इंडिया) प्राइवेट के नेशनल हेड मनोज शर्मा, टीक्यूएस ग्लोबल बिजनेस कंसल्टिंग एलएलपी के सीईओ डॉ. एस नंदी, नेपाल टूरिस्म के सीईओ दीपक राज जोशी, केआरसी फाउंडेशन में ब्रांड व कम्युनिकेशन के प्रमुख सलाहकार शिबाशीष सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2019 और वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया, 2019 के बारे में जानकारी दी। ओपन सत्र में तमाम तरह के सवालों के जवाब भी दिए गए।


मुख्य अतिथि जाम्बे वांग्दी, चेयरमैन (कैबिनेट स्टेटस), डिपार्टमेंट ऑफ कार्मिक एंड आध्यात्मिक, गवर्नमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, हम फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हैं और सभी विजेताओं को बधाई देते हैं। वहीं इस अवसर पर ग्लोकल प्राइवेट लिमिटेड के आईटी व डिजाइन प्रबंधक अजय पाण्डेय ने वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया, 2019 की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। इनके अलावा सीजी फूड्स (इंडिया) प्राइवेट के नेशनल हेड मनोज शर्मा, टीक्यूएस ग्लोबल बिजनेस कंसल्टिंग एलएलपी के सीईओ डॉ. एस नंदी, नेपाल टूरिस्म के सीईओ दीपक राज जोशी, केआरसी फाउंडेशन में ब्रांड व कम्युनिकेशन के प्रमुख सलाहकार शिबाशीष सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी केआरसी नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट 2019 और वाई वाई ग्लोकल टीन हीरो इंडिया, 2019 के बारे में जानकारी दी। ओपन सत्र में तमाम तरह के सवालों के जवाब भी दिए गए।