नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के महन्त एवं महामंडलेश्वर श्री 108 राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज ससंघ प्रयागराज (इलाहाबाद) में लग रहे महाकुम्भ-2019 में 10 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक कल्पवास व तप करने के साथ-साथ राष्ट्र व हिन्दू धर्म रक्षार्थ यज्ञ करने के लिए पूर्वी दिल्ली के चन्दू पार्क पुरानी अनारकली कालोनी स्थित श्री सीताराम सन्तसेवा मन्दिर एवं गौ सेवा सदन से रवाना हुए।
रामगोविन्द दास महात्यागी जी महाराज को दिल्ली से कुम्भ क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले भक्तों ने उन्हें तिलक और पुष्प वर्षा कर विदा किया। इस मौके पर महातयगी जी महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति से प्रारंभ होने वाले कुम्भ के योग को कुम्भ स्नान-योग भी कहते हैं। इस दिन को विशेष मंगलकारी माना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दौरान पृथ्वी से उच्च लोकों के द्वार आठों पहर खुले रहते हैं अतः इस दिन स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से हो जाती है। कुम्भ योग में स्नान करना साक्षात् स्वर्ग दर्शन माना जाता है। इसके आलावा इस कालखंड में जरूरतमन्द व असहाय लोगों कि मदद करना, कुम्भ स्नान करने में असमर्थ लोगों को स्नान करने में मदद करना तप करने से अधिक फलदाई होता है।