कांग्रेसी नेता अवध बिहारी शुक्ला ने थामा आप दामन, कहा- ईमानदार काम से हुआ प्रेरित


नई दिल्ली, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अवध बिहारी शुक्ला ने आप का दामन थामा है। अवध बिहारी शुक्ला कालकाजी ब्लॉक से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष थे। इससे पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव, पूर्वांचल प्रकोष्ट के वाइस चेयरमैन और दिल्ली नागरिक सुरक्षा में डिविशनल वार्डन भी रह चुके हैं।


इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि अवध बिहारी शुक्ला संगठन और जनता में मंझे हुए कद्दावर नेता हैं, जिससे आम आदमी पार्टी को दक्षिणी दिल्ली में बहुत मजबूती मिलेगी। आम आदमी पार्टी के लिए अवध बिहारी शुक्ला, जो 40 वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य थे, नव वर्ष के तोहफे के रूप में आए हैं।


इस बाबत शुक्ला ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रभावशाली व्यक्तित्व और ईमानदार काम से प्रेरित हुए और उन्हें मजबूत करने के इरादे से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने साढ़े तीन साल में ऐतिहासिक काम करके इतिहास रचा है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए है जो पिछले 70 साल के इतिहास में देश की किसी सरकारों ने नहीं किए। इस मौके पर राघव चड्डा ने उन्हें आप की सदस्यता दिलाई व उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।


अवध बिहारी शुक्ला ने कहा कि वह पूरी शिद्दत और मेहनत से आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा से राघव चड्ढा को जितवाने में पूरी तरह जुट जाएंगे। इस मौके पर आप के कालकाजी विधायक अवतार सिंह, आप पूर्वांचल शक्ति प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार भगत और पुर्वांचल शक्ति विंग सचिव संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।