कालका पीठ में 09 फरवरी को होगा विशाल भगवती जागरण


नई दिल्ली, राष्ट्र के कल्याण की कामना व राष्ट्र-रक्षा के लिए प्राचीन सिद्धपीठ कालका जी मंदिर स्थित महंत निवास परिसर प्रांगण में आगामी 9 फ रवरी 2019 (शनिवार) को रात्रि 8 बजे से मां भगवती का दिव्य व विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। कालका पीठ सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 20 जनवरी से 8 फ रवरी तक प्रतिदिन मां की चैकी का भी आयोजन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। कालका पीठ के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज ने बताया, कि राष्ट्र राक्षार्थ होने वाले मां के इस जागरण में 21 दिनों तक निरंतर महामाई का गुणगान किया जाएगा। मां के भजनों का रसावदान सुप्रसिद्ध गायक कुमार विशु व चित्र-विचित्र करेंगे।