जीएसटी से राहत मिलने पर व्यापारी वर्ग ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार


नई दिल्ली, शुक्रवार को बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग ने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के आवास पर जीएसटी की कम हुई दरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय मंत्री को मिठाई खिलाई। इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने जो वादा किया था, वो पूरा किया। पहले तो इतने सारे टैक्स थे उनको एक कर जीएसटी पेश किया और अब जीएसटी का सरलीकरण कर दिया और तीसरा टैक्सों में कमी कर दी।


गोयल ने कहा कि आज पूरे देश का व्यापारी वर्ग इस बात से खुश है कि टैक्स दरों में कटौती हुई है। जीएसटी की 28 प्रतिशत की दर अब कुछ ही वस्तुओं पर रह गई है ज्यादातर वस्तुएं 8, 12 और 18 की दरों में आती हैं। यह बात तय है कि इससे हजारों व्यापारियों को जीएसटी से बड़ी राहत मिलेगी। अब 40 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से मुक्ति मिल गई है। पहले यह सीमा 20 लाख रुपये की थी। अब कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब जिन कंपनियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये तक है, वह अब इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगी।