जीएसटी की नई दरों से व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर - विजय गोयल


नई दिल्ली, केन्द्रीय मंत्री एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्षविजय गोयल का जीएसटी से राहत मिलने पर व्यापारी वर्ग ने पहाड़गंज के मुंजे चैक से महावीर पार्क तक फूलों की वर्षा से अभिनंदन किया। हाल ही में हुए जीएसटी कौंसिल में लिए गए फैसले से हजारों व्यापारियों को जीएसटी से बड़ी राहत मिलेगी। अब 40 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से मुक्ति मिल गई है। पहले यह सीमा 20 लाख रुपये की थी। अब कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब जिन कंपनियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये तक है, वह अब इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगी।


गोयल ने कहा कि जीएसटी से राहत मिलने पर व्यापारियों में खुशी की लहर है। व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्तीय मंत्री अरूण जेटली जी का धन्यवाद करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में पहाड़गंज में एकत्रित हुए और मुझे निमित बनाकर उन्होंने स्वागत किया। गोयल ने कहा कि सरकार ने जब जीएसटी लागू किया तो दूसरी पार्टियाँ इस पर राजनीति करने लगी। छोटा व्यापारी जीएसटी से डरता था। उसको जीएसटी का हिसाब नहीं लगाना आता था। ऐसे व्यापारियों को सरकार ने जीएसटी से बाहर कर दिया और बाकि लोगों के लिए ऐसी छूट दी गयी है की उन्हें साल में बस एक बार रिटर्न भरनी है। गोयल ने कहा कि व्यापारी इससे बहुत खुश हैं की एक प्रधनमंत्री है जिसका एक पैर जनता के बिच में है, जैसे ही जनता को कोई समस्या आती है, मोदी सरकार उसको हल करती है। इस अवसर पर व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि, पार्षद तथा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।