इंटरव्यू को लेकर आप ने साधा निशाना- पीएम को अपने वादों पर जवाब देना होगा


नई दिल्ली, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अगला चुनाव जनता बनाम गठबंधन के रूप में होने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को भ्रामक बताते हुए कहा है कि मोदी जी खुद को देश की सवा सौ करोड़ जनता समझने लगे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी के मंगलवार को एक इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सिंह ने कहा, मोदी जी को गलतफहमी हो गई है कि वह खुद को 125 करोड़ जनता समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गलतफहमी में मोदी जी अपने आप को भगवान से ऊपर समझने लगे हैं। इसीलिये उनकी पार्टी ने पिछले चुनाव में हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा दिया था। बता दें पीएम मोदी ने 1 जनवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है।


संजय सिंह ने कहा कि खुद को पूरे देश की जनता समझने वाले मोदी जी को चुनाव में जनता को काले धन की वापसी से हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने और दो करोड़ नौकरियां देने जैसे अपने वादों का जवाब देना होगा। राम मंदिर निर्माण पर सरकार द्वारा अध्यादेश नहीं लाए जाने के प्रधानमंत्री के बयान पर सिंह ने कहा, भाजपा नेताओं ने 30 सालों से राम मंदिर के नाम पर देश की जनता को ठगा है। जनता इस बात को समझ गई है।