इमरान हाशमी की चीट इंडिया की रिलीज़ डेट बदली, टल गया तीन फिल्मों का महाक्लैश


इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया, 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी। इसी के साथ फिल्म कंगना रनौत की मणिकर्णिका और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली थी। लेकिन अब सूत्रों की मानें तो ठाकरे और चीट इंडिया की टीम ने आपसी सहमति से ये तय कर लिया है कि एक दूसरे का बिज़नेस खाने का कोई फायद नहीं है। और यही कारण है कि टीसीरीज़ की चीट इंडिया, बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पहले ही रिलीज़ होगी। यानि कि चीट इंडिया, 25 जनवरी को रिलीज़ ना होकर, 18 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस दिन कोई बड़ी फिल्म वैसे भी रिलीज़ नहीं हो रही है। और इसका सीधा फायदा इमरान हाशमी की फिल्म को मिलेगा।
कुछ समय पहले ठाकरे के डायरेक्टर संजय राउत ने साफ कहा था कि वो अपनी फिल्म के लिए यही रिलीज़ डेट चाहते हैं और कुछ भी हो जाए वो अपनी फिल्म नहीं हटाएंगे। हालांकि वो किसी और फिल्ममेकर को उनकी फिल्म रिलीज़ करने से रोकेंगे भी नहीं। उनका मानना है कि चाहे जितनी भी फिल्में रिलीज़ हो जाए, पूरा देश ठाकरे का ही इंतज़ार कर रहा है। वहीं खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन की सुपर 30 भी इसी दिन रिलीज़ होनी थी। हालांकि जिस हिसाब से फिल्म की कोई खबर नहीं है, लगता नहीं है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो पाएगी। वापस बात करें चीट इंडिया की तो इमरान हाशमी की ये फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर चोट करती है।


चीट इंडिया को डायरेक्ट किया है सौमिक सेन ने। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रेया धनवंतरी नज़र आएंगी। फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसे टीसीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है।