हत्यारे लुटेरे गिरफ्तार


तीन थानों की पुलिस के अलावा क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग सर्विलांस सैल और स्वाट टीम ने की कार्यवाही,


मथुरा, रविवार को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा सीना चैड़ा करके तीन थानों की पुलिस के अलावा क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस सेल और स्वाट टीम द्वारा हत्यारों और लुटेरों की, की गई गिरफ्तारी के बारे में जानकारी पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों को दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि थाना फरह पुलिस के अलावा क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग द्वारा पांच शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों द्वारा बीते साल 9 अप्रैल को ओल कस्बे में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। पकड़े गए बदमाशों में मनोज पुत्र जगदीश, विकास पुत्र रोशन, अमित पुत्र धर्मवीर, राम पुत्र राजन निवासी गण भरतपुर राजस्थान के अलावा जसवंत पुत्र मनोज निवासी अलवर शामिल है। जिनसे पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। इन्हें पकड़ने में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक फरह प्रमोद पवार उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह के अलावा रिर्पोटिंग पुलिस चैकी ओल के प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा की अहम भूमिका रही।