सोनीपत, 30 जनवरी (राजेश आहूजा)। जनवादी महिला समिति हरियाणा के आव्हान पर जनवादी महिला समिति जिला सोनीपत की कार्यकर्ताओं ने करीब पिछले 6 महीने से कैबिनेट मंत्री कविता जैन के आवास के निकट धरने पर बैठी क्रैच वर्करों के समर्थन में शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त महोदय सोनीपत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय जय भगवान शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
जनवादी महिला समिति एवं क्रैच वर्कर्स पंचायत भवन सोनीपत में इकट्ठा होकर गोहाना रोड से होते हुए उपायुक्त कार्यालय धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में और हरियाणा सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की नेता लक्ष्मी छिल्लर, क्रैच वर्कर यूनियन की राज्य महासचिव पूजा राठी, सीटू के राज्य सचिव आनंद शर्मा कर रहे थे।
लक्ष्मी छिल्लर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का दम भरने वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपना असली चेहरा 195 क्रैच सेंटरों को बंद करके उजागर कर दिया है। हरियाणा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा एक ढकोसला है। क्योंकि मात्र 1200 व 600 रूपये में काम करने वाली क्रैच वर्करो एवं हेल्परो को हरियाणा सरकार ने क्रैच सेंटर बंद करके बेरोजगारों की लाइन में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से कैबिनेट मंत्री कविता जैन के आवास पर क्रैच सैंटरो को चालू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया है। जनवादी महिला समिति एवं सीटू के नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से क्रैच सेंटर चालू करें, वरना आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा और 2019 के आम चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 7 फरवरी को पंचकूला स्थित डायरेक्टर कार्यालय पर होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।